अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी के सार्थक प्रयासों और स्मार्ट सोच की बदौलत अलीगढ़ नगर निगम ने डिजिटलाइजेशन की ओर एक बेहतरीन कदम बढ़ा दिया है। शुक्रवार को ऑफिस प्रणाली की तकनीकी जानकारी और प्रशिक्षण के लिए नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के सभी विभागाध्यक्ष अधिकारी कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में बैठक की गई। प्रशिक्षण में तकनीकी टीम के लीडर स्टेनो देश दीपक के नेतृत्व में आईटीओ शिव कुमार सुमन,कौशल शर्मा,सालेहीन मुर्तजा ने नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों को ई-ऑफिस प्रणाली की बारीकियों फाइल को बनाना आवश्यकता पत्रों को पेपरलेस तरीके से एक पटल से दूसरे पटल एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी को स्वीकृति हेतु भेजने के बारे में ट्रेनिंग दी। नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने व पेपरलेस के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारी कर्मचारियों को डिजिटलाइजेशन ओर अग्रसर करने की दिशा में ई गवर्नेंस सेल का गठन अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, महाप्रबंधक जल अनवर खवाजा,मुख्य अभियंता सुरेश चंद के नेतृत्व में किया गया है। ई-ऑफिस को इस्तेमाल करना बहुत सरल है। शिक्षण कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त राज किशोर प्रसाद,सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह,मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार, जेडएसओ दलवीर सिंह,टीएस सभापति यादव,बेचन सिंह नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना,महामंत्री मानवेंद्र सिंह बघेल, रॉबिन केला,विजय गुप्ता सहित अनेको अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।