Spread the love
व्यापार् बन्धु प्रकोष्ठ के एक बैठक एसपी सिटी कार्यालय पर एस पी कुलदीप गुणावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ट्रैफिक विभाग के अलावा विभिन्न थाना अध्यक्ष व नगर निगम की ओर से सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार् मण्डल के अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी ने शहर में कानून व्यवस्था पर तो संतोष जताया और कहा कि पुलिस के अलर्ट रहने से ही अपराध काफी कम है और अगर कुछ हुए भी है तो उनका खुलासा भी जल्दी हो रहा है। सतीश माहेश्वरी ने नगर निगम को पूरी तरह हर क्षेत्र में नाकाम बताया। पिछली बैठक में उठाये सभी मुद्दडे ऐसे के जैसे है। अतिक्रमण जैसा है वैसा ही है, आज भी बाजारों में ठेल लगी हुई है, ई रिक्शा अभी बन वे नही हुए। मैनहोल के ढक्कन भी समतल नही कराये जा रहे कितनी ही बार बताया है लोग रोज चोटिल होते है, टांगा स्टैंड को भी अतिक्रमण मुक्त कराकर पार्किंग करने में भी नाकाम और नगर निगम मूक ही है, अधिकारियों ने भी मान लिया है कि अलीगढ में समय पास करना है। कुछ होना नही है। बैठक में ओपी राठी चेयरमैन, संजय वार्ष्णेय, कमल गुप्ता, श्रीकिशन गुप्ता शमन माहेश्वरी, दीपक गर्ग सेंटरपॉइंट , विवेक बगाई, इत्यदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *