
सावन मास और आगामी स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन और श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहारों को देखते हुए महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त अमित आसेरी ने साफ सफाई के लिए जिम्मेदार सभी एसएफआई को कार्यशैली में सुधार,शहर के धार्मिक स्थल बाजार मुख्य मार्ग व एंट्री पॉइंट को कूड़ा मुक्त कर बनाने के साथ साथ खाली प्लॉट में कूड़ा डालने वालों पर सख्ती करने की कड़ी हिदायत दी।बुधवार को महापौर और नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से सराय लवरिया उदय सिंह जैन रोड दिल्ली गेट खैर रोड चरक वालन रोड जंगल गाड़ी बाईपास तुर्कमान गेट सराय काबा,जीटी रोड मसूदाबाद पान दरीबा रोड श्याम नगर सेंटर प्वाइंट क्षेत्रों में भ्रमण किया और साफ-सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण में मुख्य मार्गों पर साफ सफाई और कचरा उठाने की व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिलने पर मौके पर महापौर और नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात से त्योहारों के टाइम सफाई व्यवस्था और कचरा उठाने की टाइमिंग के बारे में जानकारी ली मौके पर महापौर ने दो टूक शब्दों में आने वाले त्योहारों को देखते हुए चुस्त दुरुस्त सफाई व्यवस्था और समय से कूड़ा उठान व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए तो वही नगर आयुक्त ने सफाई और कचरा उठाने के उपरांत दोबारा कचरा और गंदगी करने वालों के विरुद्ध शमन शुल्क और नोटिस की कार्रवाई नहीं करने पर एसएफआई को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा सफाई में लापरवाही और गंदगी करने वालों के विरुद्ध चालान न करने वाले एसएफआई चिन्हित किए जाएंगे उन्होंने मौके पर सभी जोनल अधिकारियों को फील्ड में निकल कर शमन शुल्क वसूली और चालान की कार्रवाई को प्रभावी ढंग से रोजाना कराने के निर्देश दिए।आगामी त्योहारों को देखते हुए कूड़ा उठाने के लिए ए टू ज़ेड को दो पारी में कूड़ा उठाने के साथ रात्रि में भी मुख्य मार्ग से कूड़ा उठाने के निर्देश दिए।उन्होंने अगले 3 दिनों में यदि कूड़ा व तंग गली व मुख्य मार्गो की सफाई व कूड़ा उठाने की व्यवस्था में सुधार नही होता है तो सम्बन्धित एसएफआई ज़ोनल अधिकारी व प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में पार्षद नरेंद्र सैनी अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया, राकेश कुमार यादव, महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजास, मुख्य अभियंता सुरेश चंद सहायक नगर आयुक्त, ठाकुर प्रसाद सिंह, पूजा श्रीवास्तव नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार भाटी, जेड एस ओ दलवीर सिंह मीडिया सहायक अहसान रब कौशल शर्मा आदि मौजूद रहे।