नगर सफाई मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री सुनील टुण्डा के नेतृत्व में नवनिर्वाचित महापौर प्रशांत सिंघल का विजयी होने पर पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया
पूर्व महामंत्री सुनील टुंडा ने कहा सफाई कर्मचारी की समस्याओं का निस्तारण करते हुए शहर में विकास होगा नवनिर्वाचित महापौर प्रशांत सिंघल जी से ऐसी कर्मचारियों नेताओं की इच्छा है।
इस पर नवनिर्वाचित महापौर प्रशांत सिंघल जी ने कहा है में और कर्मचारी नेतागण व कर्मचारी व वाल्मीकि समाज के हितों 24 घण्टे तत्पर हूं कर्मचारीयों नेताओं के साथ मिलकर स्मार्ट सिटी अलीगढ़ को नंबर वन बनायेंगे ..
राजीव भारती ब्रजक्षेत्र उपाध्यक्ष भाजपा के मार्गदर्शन में एवं स्वागत कार्यक्रम में बबलू कमल, लालाराम नंदा,सचिन राज ,विरजू चंचल,तिरथराज चंचल,सुशील दिलीप, विजय चौहान, सतीश गौरी , मनौज चौहान आदी वाल्मीकि समाज के समाजसेवी मौजूद रहें।