नगर निगम अलीगढ़ के नगर सफाई मजदूर संघ के चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रदीप भंडारी अध्यक्ष पद प्रत्याशी चुनाव चिन्ह घोड़ा,राधेलाल धुरी महामंत्री पद प्रत्याशी चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल पर चुनाव नामांकन करने के लिए मोहल्ला नुनुर गेट से रैली के रूप में बाल्मीकि बस्तियों में वोट मांगते आए रैली बाबरी मंडी होते हुए बाल्मीकि बस्ती लड़िया बाल्मीकि बस्ती बाली की सराय बाल्मीकि बस्ती दुर्गापुरी लालू पाड़ा सामना पाड़ा सीसिया पाड़ा सराय हकीम बाल्मीकि बस्ती में दोनों प्रत्याशियों का जोशीला स्वागत किया गया।जवाहर भवन में मुख्य चुनाव अधिकारी विनय राय सीटीओ,सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय सक्सेना ने पर्चा लेकर चुनाव चिन्ह दिए।रैली में आनंद शास्त्री, प्रांतीय महामंत्री बिल्लू चौहान,पूर्व अध्यक्ष बबलू कमल,पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम केला,सेठ प्रकाश मुंशी, राजीव चौहान,वेद चौहान,गुड्डू, तीर्थराज,चंचल,गौरव चंदेल,विपिन, चंचल,मुकेश चौहान,लाखन पहलवान, अनिल राज,मंगल चौहान,जगदीश चौहान,नवीन,प्रदीप,मदन,नरेश चौधरी,किशन चंदेल,गौरव चोटिल, शिवम धुरी,गुड्डू,उज्जैनबाल,कपिल भंडारी,ध्रुव वाल्मीकि,अमर रागी, आकाश साहनी,विकास,चेतन,रुपेश चौहान,रवि वाल्मीकि,दिनेश संतोषी, दीपक बाल्मीकि आदि सफाई कर्मचारी हजारों बाल्मीकि समाज के लोगों ने नामांकन भर कर खुशी का इजहार किया इस अवसर पर प्रदीप भंडारी अध्यक्ष महामंत्री राधेलाल दूरी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की हमेशा सदैव लड़ाई लड़ी है उनकी समस्याएं एवं मांगे उठाते आए हैं चाहे निजी करण समाप्त करने की बात हो संविदा को वेतन बढ़ोतरी की बात हो चाहे स्थाई कर्मचारियों की बोनस पे ग्रेड जैसी समस्याएं हमेशा संघर्ष कर कर अधिकारियों से लाभ दिलाने का काम किया है अंत में सभी से हाथ जोड़कर 21 मार्च को होने वाले चुनावों में शांति की अपील करते हुए सफाई कर्मचारियों से वोट की अपील कर जिताने आशीर्वाद का आव्हान किया।