Spread the love
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त प्रदेश बनाने के आव्हान के साथ ही प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद और कैरी बैग के खात्मे के लिए युद्ध स्तर पर कवायद शुरू हो गई है। सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण तथा उसके संबंध में लगाए गए प्रतिबंधों को प्रभावी ढंग से अलीगढ़ में लागू कराए जाने के लिए प्रयासरत नगर आयुक्त अमित आसेरी ने जन जागरूकता जन सहभागिता जनप्रतिनिधियों और व्यापारी बंधुओं के सहयोग से अलीगढ़ को प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संकल्प लिया है जिसकी कवायद के लिए नगर आयुक्त अमित आसेरी के नेतृत्व में गांधी पार्क से जन जागरूकता/संवाद/शपथ का अभियान शुरू किया गया। गांधी पार्क नगर आयुक्त ने रविवार सवेरे टहलने वाले नागरिकों नन्हे-मुन्ने बच्चों से प्लास्टिक कैरीबैग को टाटा-बाय-बाय बोलने के लिए बातचीत की लोगों को प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल से साफ सफाई और जल निकासी में आ रही रुकावट के बारे में बताया पर्यावरण और आने वाले भविष्य में पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को शपथ दिलाते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव,मुख्य अभियंता सुरेश चंद,सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह,नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात,कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह,कर अधीक्षक सभापति यादव, रामकिशोर कमल,जेई संजय कुमार, एफएसआई रमेश चंद सैनीअनिल सिंह,बिशन सिंह,स्टेनो देशदीपक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष /नाज़िर संजय सक्सेना आरआई आलोक वर्मा,अब्दुल रहीम अंसारी,करन पाल आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *