अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के जिम्नेज़ियम क्लब के अधीन संचालित कुश्ती, स्कैटिंग, वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग एवं फिजिकल कल्चर के टीमों के वरिष्ठता एवं खेल के परफार्मेंस तथा अनुशासन के आधार पर टीम कैप्टन नियुक्त किये गए । जिम्नेज़ियम क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर मजहर अब्बास द्वारा एम ए के छात्र नबी को कुश्ती, बीपीएड के छात्र शाहनवाज खान को फिजिकल कल्चर (वेटलिफ्टिंग /बॉडीबिल्डिंग/ पावरलिफ्टिंग) तथा एम टी टी एम के छात्र संतोष जी .एम, को स्केटिंग का सत्र 2022- 23 के कैप्टन नियुक्त करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र देकर बधाई दी । जिम के अध्यक्ष प्रोफेसर मज़हर अब्बास ने नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गेम्स कमेटी के सक्रिय क्लबों में से एक 100 वर्ष पुराना जिम्नेज़ियम क्लब का कप्तान होना, अपने आप में सम्मान की बात है । सभी कप्तान खेलों के बढ़ाने हेतु दूसरे छात्रों को स्वास्थ्य रहने एवं खेल के द्वारा भविष्य निर्माण हेतु सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित कर खेल खेलने एवं व्यायाम करने की ओर प्रेरित करें। इस अवसर पर जिम्नेजियम के प्रशिक्षक मजहर उल कमर, कुश्ती प्रशिक्षक राकेश चौधरी, स्केटिंग प्रशिक्षक अली अकबर, ने नवनियुक्त कैप्टन को बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन मजहर उल कमर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में फिजिकल कल्चर क्लब के पूर्व कैप्टन मोहम्मद रिजवान, कुश्ती के पूर्व कैप्टन मोहम्मद शोएब,कुश्ती प्रशिक्षक राकेश चौधरी , स्कैटिंग प्रशिक्षक अली अकबर,स्कैटिंग कैप्टन संतोष जी.एम, प्रोफेसर मज़हर अब्बास अध्यक्ष जिम्नेजियम , कुश्ती कैप्टन नबी , फिजिकल कल्चर कैप्टन शहनवाज खान, प्रशिक्षक मज़हर उल कमर, पूर्व कैप्टन मोहम्मद
रिज़वान आदि लोग उपस्थित थे ।