
अलीगढ़ में नर्सिंग का एग्जाम देने आए छात्र छात्राओं को जब अव्यवस्था का सामना करना पड़ा, तो हंगामा कर दिया । छात्रों का कहना है कि स्कूल में न बिजली की व्यवस्था है और न ही कंप्यूटर की। छात्रों ने बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। यह मामला थाना रोरावर क्षेत्र के खेरेश्वर धाम चौराहे के निकट चिकवती स्थित द्रोणा नेशनल स्कूल का है । स्कूल की अव्यवस्था को लेकर छात्रों के साथ अभिभावकों ने भी अपना दुख प्रकट किया।स्कूल संचालकों पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया गया. वहीं हंगामा देखकर स्कूल संचालक और स्टाफ फरार हो गया।छात्र डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के छात्र हैं और सेंटर द्रोणा इंटरनेशनल स्कूल में पड़ा था. जहां कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होना था, लेकिन कंप्यूटर ही चालू हालत में नहीं मिले और छात्रों को बैठने की भी व्यवस्था नहीं थी।