नर सेवा ही, नारायण सेवा है, इसी भाव के साथ दुबे के पड़ाव पर हर वर्ष की भांति विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों लोगों ने मां भगवती का प्रसाद ग्रहण किया। शुक्र को महानगर के दुबे के पड़ाव सब्जी मंडी मार्केट में चैत्र नवरात्रि की दशमी तिथि को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि दुबे के पड़ाव पर समाजसेवी आटे वाले विगत कई वर्षों से चैत्र नवरात्रि की दशमी तिथि को विशाल भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं।इस अवसर पर समाजसेवी ललित वार्ष्णेय ने बताया कि अन्न दान से बड़ा कोई दान नही है, जो भी गरीबों को अन्न दान करता है, उसके सभी पाप मां दुर्गा हर लेती है। कहा कि जिसने भी दोनों हाथ फैलाकर माँ दुर्गा से जो कुछ भी माँगा है, उसे वह जरूर मिला है। ललित वार्ष्णेय ने बताया कि साल में माँ भगवती का यह भंडारा दो बार नवरात्र की दशमी तिथि को आयोजित किया जाता है। जिसमें सर्वप्रथम माँ दुर्गा के नौ स्वरूप कन्या व लनगुरियों की पूजा अर्चना कर भोजन कराया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य हर भूखे व्यक्ति को भरपेट भोजन कराना है। इस मौके पर आचार्य यश भारद्वाज ने बताया कि भंडारे में 10 सदस्यों का पूर्ण सहयोग होता है। हर वर्ष सदस्यों की संख्या बढ़ती है। इस दौरान हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में मुख्य रूप से गणेश मंदिर के महंत विनय नाथ महाराज, बिकानो नमकीन के नकुल वार्ष्णेय डिबाई, भोला शंकर आटे वाले, मुलख राज आटे वाले, लक्की आटे वाले, का खकेंद् शर्मा सहयोग रहा। भंडारे में कार्यकर्ता ललित वार्ष्णेय, भरत राज गुप्ता, हैप्पी, रोहित, सपना पासवान, उत्तम मित्तल, सन्दीप मित्तल, गौरव वार्ष्णेय, तन्मय वार्ष्णेय, मानव महाजन, भंडारा मैं पूर्व मेयर शकुंतला भारती, युवा भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय, आदि मौजूद रहे।