अलीगढ़ नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ का चुनाव पिछले दिनों संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री का कर्मचारियों द्वारा लगातार स्वागत किया जा रहा है। बुधवार को जॉन 3 के कार्यालय पर जोनल अधिकारी आरपी सिंह व कर अधीक्षक राजेश कुमार जैन अध्यक्ष संजय सक्सेना ने अनेक कर्मचारियों द्वारा महामंत्री मानवेंद्र सिंह बघेल को माला पहना कर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दोनों नेताओं ने नगर निगम के हित में अधिकारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन भी दिया। कर्मचारियों को भी उनके हक के लिए हमेशा तैयार रहने का आश्वासन दिया।इस कार्यक्रम में राकेश बाबू टार्जन, तरुण कुमार पाठक, हाकिम सिंह, चक्रवर्ती दत्त शर्मा, प्रशांत तिवारी, साधना सक्सेना, रंजना,विनोद, चंपालाल, सुरेश कुमार, सुधीर शर्मा, दिनेश सक्सेना, लाला किशन लाल गुप्ता के साथ अनेकों कर्मचारी मौजूद मौजूद थे।