Spread the love
योग द्वारा भारतीय संस्कृति को वैश्विक पहचान कायम करने की प्रधानमंत्री मोदी के अभियान में 8 यूपी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु कमान अधिकारी कर्नल आर के सांगवान व एएनओज द्वारा ठोस रणनीति बनाई गई। जिसके तहत बटालियन द्वारा अलीगढ मे कुल 6 स्थलों पर योग आयोजन किया गया। सुदूर टप्पल, खैर, मेजर श्रोतीय व कैप्टन अनूप के निर्देशन मे अतरौली व हरदुआगंज मे कैडेट्स हेतु योगा कैंप लगाया गया। अलीगढ शहर मे विशाल आयोजन अलीगढ विश्वविद्यालय और धर्म समाज महाविद्यालय में हुआ जिसमे तीनों महाविद्यालयों के वरिष्ठ कैडेट्स के साथ, एसएमबी, हीरा लाल बारहसैनी, बीएल जैन इंटर कॉलेज के कैडेट्स ने कैप्टन विवेक सैंगर, भूपेंद्र सिंह, पंकज कुमार के नेत्रत्व मे योग प्रतिभाग किया। सैकेण्ड अफसर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बटालियन के सभी कैडेट्स विगत दो सप्ताह से योग का नियमित अभ्यास कर रहे थे। कार्यक्रम के अंत में सभी स्थलों पर राष्ट्रगान के उपरांत सभी प्रतिभागी कैडेट्स को पौष्टिक जलपान कराकर विसर्जित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *