प्रति वर्ष की भांति नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रासलीला में आज नंदोत्सव बधाई एवं शंकर लीला का भव्य मंचन किया गया ।,मंच संचालन राजेश सरकोड़ा ने किया| सभी बृजवासी नंदबाबा के यहां बधाई देने जाते है,और बधाई लेकर आते है,उसी के मध्य कंस की भेजी राक्षसी पूतना श्रीकृष्ण को मारने आती है,श्रीकृष्ण द्वारा उसका उद्धार होता है,शंकर भगवान भी श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए नंदगांव में आते हैं,यशोदा मैया दर्शन नहीं कराती है,तो बो श्रीकृष्ण से ही निवेदन करते है, अंत में यशोदा मैया शंकर भगवान को श्रीकृष्ण जी के दर्शन करा देती है,लीला के अन्तर्गत अनेक मधुर झांकियों का प्रस्तुतिकरण किया गया,जैसे रास,झूमर नृत्य,मयूर नृत्य आदि,कृष्ण लीला का निर्देशन वृंदावन से आए कुंजबिहारी शर्मा ने किया | आज माल्यार्पण में मुख्य रूप से , प्रदीप वार्ष्णेय, अमित कोल सपत्नी, सुमन, रेनू ने किया लीला में मुख्य रूप से आशुतोष , प्रेम प्रकाश, देवेंद्र, राजेश, मधुर , डॉ गोविन्द,, अंकित, जुगल, शिवकुमार, पवन, विनोद , वंशी , माधवजी, केशव, मुकुंद, आदि मौजूद थे|