हरिगढ़ में नववर्ष अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित नव संवत्सर मेले में महाकुंभ की भव्य झांकी और सनातन संस्कृति का उल्लास देखने को मिला। डीएवी इंटर कॉलेज, नौरंगाबाद में आयोजित इस मेले का शुभारंभ महंत योगी कौशलनाथ, सुनील कौशल, विभाग संघ चालक राजकुमार, विभाग सह संघ चालक ललित सहित अन्य गणमान्यजनों ने दीप प्रज्वलन कर किया। मेले में रंगोली, मेहंदी, सामूहिक नृत्य, पाक कला, बाल रूप सज्जा, केश सज्जा, थाल सज्जा जैसी प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में कई प्रतिष्ठित महिलाएं मौजूद रहीं। रात्रि में भजन सम्राट पंडित गोविंद शर्मा और दिल्ली के आरबी बैंड द्वारा भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। अन्य आकर्षण: स्वदेशी उत्पादों की बिक्री खानपान के स्टॉल और मनोरंजन के झूले आगंतुकों का चंदन तिलक से स्वागत लकी ड्रा में आकर्षक पुरस्कार इस मेले ने भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं का भव्य संगम प्रस्तुत किया, जिससे नव संवत्सर का उल्लास पूरे जिले में गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन राजनारायण सिंह, डॉ सुनीता गुप्ता एवं प्रणव उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। सर्वव्यवस्था प्रमुख अलोक याग्निक, मेला संयोजक सुमित गोटेवाल, डॉ मुकेश शर्मा, गौरी पाठक, दीपू शर्मा,विवेक भारद्वाज,सह व्यवस्था प्रमुख मुकेश माहेश्वरी बिंदी,मनोज शर्मा सुधीर शर्मा, सह संयोजक डॉ अंशु सक्सेना,हिर्देश शर्मा, मीडिया प्रभारी राज सक्सेना, प्रचार प्रमुख राम अवतार शर्मा, गौरव आनंदम, रोहित वार्ष्णेय, सागर अग्रवाल,गुंजीत वार्ष्णेय, मुकेश मदन वार्ष्णेय, पवन तोमर, गौरव राधे मौजूद रहें।
