उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ इकाई लोधा के तत्वावधान में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी लोधा रामशंकर सिंह कुरील के स्वागत एवं सम्मान का आयोजन जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी लोधा का सभी पदाधिकारियों ने सॉल, पगड़ी,फूल मालाओं एवं सरस्वती की तस्वीर के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी लोधा रामशंकर सिंह ने शैक्षिक गुणवत्ता एवं कायाकल्प के प्रति अपनी वचनबद्धता प्रकट करते हुए कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता एवं कायाकल्प शिक्षकों के संपूर्ण मनोयोग के बिना संभव नहीं है। यह हम सबकी जिम्मेदारी हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि समस्त शिक्षक मिलकर इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। जहां पर भी हमारी आवश्यकता पड़ेगी मैं सदैव शैक्षिक उन्नयन एवं कायाकल्प के लिए तत्पर रहूँगा। संघ के जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने सभी पदाधिकारियों का परिचय कराया। पदाधिकारियों ने शिक्षकों की ज्वलन्त समस्याओं से भी नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष विमल कुमार चौहान, मण्डलीय मंत्री राजवीर सिंह, जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष महेश चन्द्र राजपूत, ब्लॉक मंत्री रवीन्द्र कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष देववती,जिला उपाध्यक्ष जयंती देवी, प्रतिभा वशिष्ठ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमिला आर्य,शशि रानी,शिवानी, पूर्व अध्यक्ष समसुल हसन, अनिल वर्मा, राघवेंद्र कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, धनंजय सिंह, सचिन कुमार, मुकेश कुमार राजौरिया, ललित कुमार वर्मा, कौशल कुमार आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।