उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप गुनावत को विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया गया। समस्याओं को लेकर वार्ता कर एक मांग पत्र दिया। प्रदीप गंगा ने कहा कि महानगर के अधिकांश क्षेत्रों में नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है जिसमें कुट्टू, जिंजर,इन्जेक्शन आदि की बिक्री छोटी परचून की दुकानों पर भी हो रही है, कि सासनीगेट क्षेत्र के सराय वृदावंन में नत्थूसिंह पुत्र प्रसादी सिंह एवं जीतू सिंह पुत्र नत्थूसिंह ने अपने घरों के बाहर सड़क पर अपनी चार पहिए की गांड़िया खड़ी कर रखी है। जिससे अन्य वाहनों को निकलने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसलिए जनहित में उक्त गाड़ियों को हटाने की कृपया करें। इसके अलावा देहलीगेट से खैर रोड पशु अस्पताल तक अधिकांश तौर पर जाम की स्थिति बनी रहती है व चौराहे पर से नो एन्ट्री में एन्ट्री करना एवं ठेले रेहढ़ी, सब्जी की दुकानें इसकी प्रमुख वजह है। इतना ही नहीं ई-रिक्शा का संचालन व्यवस्थित किया जाए बगैर लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चलाने पर इन पर सख्ती से रोक लगाई जाये पुलिस अधीक्षक नगर ने उक्त समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान कराने का आश्वासन व्यापारी नेताओं को दिया है। इस दौरान यहां पर महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी,प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष विनय गुप्ता,जिला महामंत्री संजीव अग्रवाल,एमए खान गांधी, संगीता वार्ष्णेय,आलोक प्रताप सिंह, विपिन मित्तल,मुकेश वर्मा,नीरज यादव एडवोकेट आदि व्यापारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।