समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा गरीब,बेसहारा, निराश्रित विधवा महिला एवं दिव्यांगों के स्वर्णिम भविष्य हेतु नि:शुल्क दिए जा रहे प्रशिक्षण सिलाई,मेहंदी, ब्यूटीशियन,फैशन डिजाइनिंग,कंप्यूटर एवं डांस का समापन एवं सम्मान समारोह आगरा रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय हरी नगर में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर प्रशांत सिंघल को पगड़ी,माला एवं स्मृति चिन्ह संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने देकर गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया तथा संस्था की टीम के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।इससे पूर्व मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण महापौर प्रशांत सिंघल,संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़,संरक्षक सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता विशंभर दयाल गुप्ता,अशोक सक्सेना एवं डॉ.अभिनेश शर्मा संयुक्त रूप से किया गया।यहां पर सरस्वती वंदना साक्षी पंडित एवं नीति गौड़ ने की जबकि समारोह में सिलाई प्रशिक्षण देने के उपरांत डॉली शर्मा को सिलाई मशीन बिल्कुल फ्री दी गई।वहीं मेहंदी प्रशिक्षण में प्रथम आने पर साक्षी पंडित को ब्यूटीशियन में दीपाली शर्मा को, सिलाई में साधना सिंह को एवं डांस में जया शर्मा को प्रमाण-पत्र,स्मृति चिन्ह माला एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही केंद्र प्रभारी एवं सिलाई,फैशन डिजाइनिंग में स्वाति शर्मा,अंजलि वर्मा को ब्यूटीशियन,ईशा को मेहंदी एवं सृष्टि को डांस का प्रशिक्षण देने एवं सराहनीय कार्य के लिए प्रमाण पत्र,स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।इसके अलावा समारोह में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लॉ में चयन में प्रथम आने पर दिव्यांश पचौरी को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया व समारोह में आए संरक्षक,अतिथिगण औऱ अभिभावकों को पटका पहना कर सम्मानित एवं बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामेंद्र मोहन शर्मा द्वारा एक सिलाई मशीन अपनी तरफ से देने की घोषणा की जिसके लिए संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने उनको एवं सभी अतिथियों, संरक्षक,प्रशिक्षकों,महिला एवं बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की।इस समारोह में यहां पर डॉ.अवनीश शर्मा,अशोक सक्सेना,रजनी तोमर, इं.बीडी.गुप्ता,डॉ.दिनेश शर्मा,डॉ.विनय कुमार शर्मा,डॉ.रेखा शर्मा,राकेश शर्मा, बेबी रानी,सीपी. चंदेल,अनिल शर्मा, मृदुल सिंह,दीपक राजपूत एवं विनय वशिष्ठ आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।