जिला ओलंपिक एसोसिएशन के निर्देशन में जनपद अलीगढ़ में संचालित सैकड़ों जिम, हेल्थ क्लब, खेल एकेडमी एवं अखाड़ों सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों की टीम वहां जाकर मतदान हेतु युवाओं को जागरूक करेगी । आज अकबर मार्केट दोधपुर स्थित जिला ओलंपिक एसोसिएशन के कैंप कार्यालय पर एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नवाब हैदर अली खान असद की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में खेल संघों के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों की बैठक हुई । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1 मई से 5 मई तक वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं खेल संघों के पदाधिकारियों द्वारा देश सेवा भाव से निष्पक्ष रुप से विशेष अभियान के अंतर्गत युवा खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को मतदान के दिन पहले वोट देने के प्रति जागरूक कर उन से पहले मत डालने के लिए कहा जाएगा । बैठक का संचालन करते हुए जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मज़हर उल कमर ने कहा कि अच्छे नेतृत्व के लिए महत्वपूर्ण है कि हम मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। पूरे जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत भगत सिंह बाबा, मुजहिद असलम ,मोहम्मद अली, प्रेम सिंह लोधी, नवीन कुमार बिट्टू ,दीपक शर्मा, अर्पित ठाकुर, अवधेश सारस्वत ,आदित्य कुमार, एएमयू कैप्टन मोहम्मद रिज़वान को अलग-अलग क्षेत्रों के संचालित जिम एवं अखाड़ों में मतदाता जागरूकता का प्रमुख बनाया गया है । बैठक में मिर्जा वसीम बैग , मून , मोहम्मद राजा , विक्रम सिंह , मोहम्मद इजराइल आदि लोग उपस्थित थे। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत से हुआ तथा समापन राष्ट्रीय गान एवं भारत माता की जयकार से हुआ ।