Spread the love

एक दिन का समय बचा हुआ है फरवरी का महीना शुरू होने में| RBI के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, फरवरी के महीने में अलग- अलग त्योहारों के कारण बैंक पूरे दस दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में बैंक के वीकेंड को भी शामिल किया गया है। ऐसे में आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो तुरंत निपटा लें, अन्यथा आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और आपका काम अटक सकता है।

जनवरी में बैंक 14 दिन बंद थी |  इसमें भी शनिवार और रविवार को पड़ने वाली छुट्टियां शामिल थीं। RBI की ओर से जारी नियमों के मुताबिक निजी या फिर सरकारी बैंक को महीने के रविवार के साथ दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक को बंद रखना होता है।

इस दिन वीकेंड पर बंद रहेंगे बैंक

 वीकेंड के कारण फरवरी में  कुल छह दिन बैंक बंद रहेंगे। 5, 12, 19 और 26 को रविवार के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा। वहीं, 11 और 25 फरवरी को दूसरा और तीसरा शनिवार होन के चलते बैंक बंद रहेंगे।

बैंक की छुट्टियां

  • 15 फरवरी – लुई-नगाई- नी के चलते मणिपुर में बैंकों का अवकाश रहेगा।
  • 18 फरवरी – महाशिवरात्रि के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 20 फरवरी – राज्य दिवस के चलते अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 फरवरी – लोसार के मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन सेवाओं से चलाना पड़ेगा काम,

अवकाश के कारण ब्रांच पर जाकर काम को निपटाने में आपको बेशक मुश्किल का सामना करना पड़े, लेकिन ऑनलाइन आपको किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं आएंगी। सभी ऑनलाइम सेवाएं जारी रहेंगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *