Spread the love
एएमयू गेम्स कमेटी द्वारा आउटरीच कार्यक्रम के राष्ट्रीय खेल दिवस उत्सव सप्ताह के अंतर्गत जिम्नेज़ियम में चल रही खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आज “फिट इंडिया” के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से बेंच पर लेट कर कंधे और छाती के मांसपेशियों के शक्ति प्रदर्शन हेतु दोनों हाथों से उठाए जाने वाला भार “बेंच प्रेस” प्रतियोगिता संपन्न हुई । प्रतियोगिता में अलीगढ़ जनपद के लगभग तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने अपने-अपने वर्ग भार में भार उठाकर शक्ति का प्रदर्शन करते हुए अलीगढ़ के निराले खान ने 120 किलो बेंच प्रेस का भार उठाकर चैंपियन बने । तथा बालक वर्ग में एएमयू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मुज्तबा ने 90 किलो भार उठाकर चैंपियन रहे । प्रतियोगिता का उद्घाटन एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी ने फीता काटकर किया। पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में एएमयू एथलेटिक्स के पूर्व कप्तान डॉ. एहसान अहमद , जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉ जमील अहमद ,एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नवाब असद अली खान, डॉ मोहम्मद इकबाल ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप नकद धनराशि सहित मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रतियोगिता का संचालन दीपक शर्मा एवं एएमयू जिम के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान द्वारा किया गया। 59 किलो वर्ग भार में- जितेंद्र राजपूत अलीगढ़, गौरव अतरौली, आकाश शर्मा अलीगढ़, 66 किलो वर्गभार में- निराले खान अतरौली ,प्रशांत त्यागी अलीगढ़, अंकित गोस्वामी अतरौली, 74 किलो वर्ग भार में विवेक वर्मा अलीगढ़ ,शिवम चौधरी अलीगढ़, प्रदीप तिवारी एएमयू , 83 किलो वर्ग भार में- मोहम्मद शारिक अलीगढ़ ,पीयूष कुमार सिंह एएमयू , हितेश एएमयू , 93 किलो वर्ग भार में -सैयद ओसामा एएमयू , मोहम्मद कैफ हयात एएमयू, मोहम्मद जहांगीर शाह अलीगढ़, 105 किलो वर्ग भार में विजय नवलानी अलीगढ़ ,जितेन सिंह चौधरी अलीगढ़, पुनीत कुमार एएमयू, 105 से अधिक वर्ग भार में मदन शर्मा अलीगढ़, दीपेंद्र कुमार अलीगढ़, तैयब शेरवानी एएमयू क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *