वार्ष्णेय पहल द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्रथम संस्करण का फाइनल मुकाबला बुधवार को श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में हुआ। टूर्नामेंट में महामुकाबला प्रेरित वार्ष्णेय और निर्भव वार्ष्णेय के बीच खेला गया, बहुत ही रोमांचक मुकाबले में 3 सेट खेले गए । जिसमे 2 सेट में निर्भव ने विजय प्राप्त की । विजेताओं को विष्णु एनके द्वारा चांदी के 10 ग्राम का सिक्के देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथि के रूप में महापौर प्रशांत सिंघल, कोनार्क पाइप के अनमोल रतन, विष्णु गुप्ता, एनके ज्वेलर्स, अतुल सर्राफ ने विजेता को ट्रॉफी प्रदान की और उपविजेता को ट्रॉफी संगठन प्रभारी विष्णु कुमार बंटी, अध्यक्ष अमित गुप्ता कोनार्क, गौरव काका, अतुल राजाजी, अमित छोटू ने संयुक्त रूप से प्रदान की। कार्यक्रम मव शोहित वार्ष्णेय, निर्भव वार्ष्णेय, मुकुल वार्ष्णेय, यतेंद्र वार्ष्णेय बिट्टू, अर्जुन वार्ष्णेय, जितेंद्र, अमित बालाजी, गौरव मेडिकल, गौरव सम्राट, अंकुर वार्ष्णेय, विनय कांत वार्ष्णेय, मनीष वार्ष्णेय, आशू वार्ष्णेय, शोभित गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।