अखिल भारतीय वैश्य वार्ष्णेय राजनैतिक चेतना समिति की एक आवश्यक बैठक इंद्रकमल गार्डन में आहूत कि गई। बैठक की अध्यक्षता इंद्र कुमार गुप्ता ने की तथा संचालन रतनदेव वार्ष्णेय ने किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वार्ष्णेय समाज के विभिन्न जनपदों से नगर निकाय चुनावों में नगर पालिका चेयरमैन नगर पंचायत चेयरमैन नगर निगम पार्षद व सभासद निर्वाचित हुए हैं। उन सभी का सम्मान समारोह 1 अगस्त को इंद्रकमल गार्डन आगरा रोड पर प्रात 11 बजे से आयोजित होने वाले वार्ष्णेय राजनैतिक चेतना सम्मेलन में किया जाएगा। चेयरमैन इंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि वार्ष्णेय राजनैतिक चेतना सम्मेलन व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बदांयू सदर के विधायक महेश गुप्ता एवं अलीगढ़ शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा रहेगी। प्रदेश के अन्य जनपदों से भी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ष्णेय समाज अलीगढ़ में लाखों की तादाद में होने के बावजूद भी उसे राजनैतिक हिस्सेदारी से काफ़ी दूर रखा जा रहा है। हमारे समाज को पर्याप्त रुप से राजनीतिक हिस्सेदारी न मिलने से समाज में रोष व्याप्त है। इसलिए हमने समाज में राजनैतिक चेतना जागृत करने के लिए समाज की युवा तरूणाई को अपने घर की चार दीवारी से बाहर निकालकर राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया है।