भारत विकास परिषद वैभव शाखा द्वारा अपने मूल मंत्र सम्पर्क सहयोग संस्कार सेवा एवं समर्पण को मूल उद्देश्य मान समाज को समर्पित जिसमें सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत 30 जुलाई को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर नन्दन छत्रबाल मन्दिर बैंक कॉलोनी अलीगढ़ में आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में निःशुल्क चश्मा एवं दवा उपलब्ध कराई जाएंगी। संस्थापक अध्यक्ष संजीव वैभव द्वारा अवगत कराया कि उक्त कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संदीप नक्षत्र एवं करन मित्तल द्वारा बताया गया कि नगर के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ नकरा एवं डॉ. रशमिता अरोड़ा नकरा द्वारा कैंप में मोतियाबिन्द की जाँच एवं ऑपरेशन, चश्मे की जाँच, काला मोतियाबिन्द की जाँच, परदे की जाँच आदि निःशुल्क की जायेगी। प्रेसवार्ता में संजीव वार्ष्णेय वैभव, संदीप नक्षत्र, करन मित्तल, सुमित गोटेवाल, सचिन अग्रवाल, रोहित पीतल, सुमित सांइटिफिक, आशीष राजा, अभिषेक गुप्ता, निखिल वार्ष्णेय, एड.मणिकान्त एवं अनुराग पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।