राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में समाजवादी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक ज़फर आलम ने फीता काट करके किया और उन्होंने कहा कि अलीगढ़ की नुमाइश एक भाईचारा का पैगाम देती है किसानों और मजदूरों को भी मनोरंजन के साथ-साथ उन को तमाम सामान मुहैया भी कराने का काम करती है और तमाम तरह के प्रतियोगिता कार्यक्रमों से नई नई प्रतिभाओं को नुमाइश के मुक्ताकाश मंच पर अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है। हमारी पार्टी सर्व समाज में भाईचारा और सभी को हिस्सेदारी देकर के प्रोत्साहित करती है। दीपक चौहान ने पगड़ी पहनाकर के सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी नेता कार्यकर्ताओं,आमजनों को मिठाई खिला करके और चाय पिलाकर के स्वागत किया गया।इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ,निवर्तमान महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी,पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं पूर्व कोल प्रत्याशी अज्जू इस्हाक़ ,निवर्तमान ज़िला महासचिव मुकेश माहेश्वरी, निवर्तमान महानगर महासचिव मनोज यादव , डॉक्टर बादशाह खान,पूर्व जिला उपाध्यक्ष जश्शु शेरवानी , निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष रत्नाकर पांडे , उमेश श्रीवास्तव , रंजीत चौधरी, संजय शर्मा , इसरार सोलंकी , रवि सैनी ,पूजा गौतम, मंजू बघेल ,असलम चौहान, शहजाद अल्वी, हफ़ीज अब्बासी , उस्मान , आसिफ अल्वी , कादिर भाई ,राहत अली , असलम चौहान, मुज़फ्फर सईद, अनीस नानी वाले , विनीत यादव , कपिल दीवान , रईस मालिक और नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।