Spread the love

नृत्यंजलि फाउंडेशन ने अलीगढ़ महोत्सव के सम्मानित मंच पर महाकुंभ पर आधारित नृत्य नाटिका गंगा अवतरण की शानदार प्रस्तुति दी। इस नृत्य नाटिका में अभिजीत सिंह ने भगवान शिव, पर्णिका ने माँ गंगा, अंश पांडे ने कपिल मुनि और ब्रह्मा जी तथा अनंत शर्मा ने भगीरथ के किरदार में अभिनय किया। नृत्य में पर्णिका, रितिका, प्रज्ञा पाठक, अनुराधा, वनशिका और निखिल प्रमुख भूमिका में थे। संस्था ने पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में महोत्सवों में इस तरह की प्रस्तुतियाँ दी हैं, जिससे समाज में सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिनमें ताज महोत्सव आगरा, अमेठी महोत्सव, रायबरेली महोत्सव, बस्ती महोत्सव, सिद्धार्थनगर महोत्सव, इटावा महोत्सव, विंध्य महोत्सव, मिर्जापुर, कबीर महोत्सव, मगहर, महादेवा महोत्सव, देवा मेला, कजरी महोत्सव. अलीगढ़ बुंदेलखंड गौरव महोत्सव हमीरपुर, बिठूर महोत्सव कानपुर, बुलन्दशहर, कजली मेला महोबा, कालिंजर महोत्सव बांदा, गंगा मेला अमरोहा हापुड़ एटा, आजादी का अमृत महोत्सव, महाराजगंज, आजमगढ़, रामनगरिया मेला फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, नौचंदी मेला मेरठ इत्यादि प्रमुख है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *