देहदान कर्त्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के विगत दिवस पला रोड़ निवासी मायादेवी की मृत्यु उपरांत नेत्रदान का कार्य सम्पन्न हुआ था। डॉ. एसके गौड़ की अध्यक्षता में संजय अग्रवाल की मां माया देवी की उठावनी कार्यक्रम में विशाल समूह को नेत्रदान हेतु संकल्पित होने के लिए जागरूक किया। विदित हो इस परिवार ने माता का नेत्रदान कराया था। अग्रवाल परिवार ने हृदय के दुख को दरकिनार कर लीक से हट रूढ़ीवादिता को त्याग नेत्रदान कर समाज को प्रेरणादायक मिसाल पेश की। जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है। डॉ. गौड़ ने कहा कि आप सभी अपना क़ीमती समय ज़ाया कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इकठ्ठा हुए हैं। इस अवसर पर नेत्रदान के प्रति सकारात्मक सोच के साथ संकल्पित होना चाहिए। इस महान कार्य में अपना कुछ भी खर्च नहीं होता। बल्कि दो निराश व्यक्ति की दुनियां रंगीन बनाने में सहयोगी बन विशेष पुण्य के अधिकारी हो जाते हैं।