रोटरी पर्ल ने अपने समाजसेवा के क्रम को अनवरत रखते हुए रोटरी के इतिहास मे एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है। अलीगढ़ महानगर व अलीगढ रोटरी ने सर्वप्रथम रोटरी क्लब पर्ल के एकल प्रयास से रोटरी फाउंडरेशन की प्रथम ग्लोबल ग्रांट के अंतर्गत 8 जुलाई को मुख्य अतिथि DG 2022-23 AKS Level 2 पवन अग्रवाल (काशीपुर) तथा DGE नीरव निमेष अग्रवाल (मथुरा)वCDS22-23 राज मल्होत्रा के सानिध्य मे “पेंटाकेम आई स्केनर” उदघाटन इंद्रा आई केयर सेंटर संबंधित इकाई वरुण आई केयर सेंटर मे किया गया।इंद्रा आई केयर के संचालक गणो में डॉ ए के गुप्ता, डॉ नम्रता ,डॉ राजन गुप्ता,विनीत बंटी तथा कार्यक्रम संयोजक रोटे अखिल अग्रवाल,रोटे अजय बंसल,रोटे हरवंश सहाय ,रोटे एड मनीष गुप्ता,रोटे विपिन गुप्ता ने बताया की इस यंत्र के द्वारा नेत्र रोगियों की जाँच मे क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा,अब रोगियों को उपचार के लिए नगर से बाहर नही जाना पड़ेगा।उपस्थित अतिथियों व मरीजों ने आई स्केनर लगाने पर रोटरी फाउंडरेशन की इस प्रयास की सराहना की व इलाज का खर्चा कम होने पर आभार जताया। समारोह मे दिवाकर वार्ष्णेय मनोज जादोन,नगेंद्र सिंह विनोद वार्ष्णेय,विवेक वार्ष्णेय, आलोक झा,पियूष गर्ग नीरेन्द्र शर्मा,सुनील कुमार वार्ष्णेय,अतुल कुमार अग्रवाल,अभय महेश्वरी अमरीश शर्मा,रोहित कुमार,पवन रावत, संजय वार्ष्णेय,कुणाल अग्रवाल,अरुण कुमार,सुमित अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता,राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।