Spread the love

जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव पवन सिंह जादौन ने बताया कि बालक वर्ग की नेशनल सब जूनियर फुटबाल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की सब जूनियर टीम के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के द्वारा किया जाएगा। यह ट्रायल 24 25 व 26 अगस्त को सुबह 7:00 से आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के फुटबॉल मैदान पर आयोजित होगा। पवन सिंह जादौन ने आगे बताया कि बालक वर्ग की नेशनल सब जूनियर फुटबाल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01/01/2011 से 31/12/2012 के बीच होनी चाहिए। खिलाड़ियों को अपने साथ नगर निगम या ब्लॉक से जारी मूल जन्म प्रमाण पत्र लेकर पहुंचेंगे, जो जन्म से एक साल के अंदर जारी किया गया हो। उसके साथ फोटो कॉपी को क्लास वन या क्लास टू अधिकारी से प्रमाणित कराए, अभिभावक आयु प्रमाण के लिए नोटेरियल हलफनामा एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर सी आर एस कन्सेंट फॉर्म को भरकर अपने जिले के सचिव से हस्ताक्षर कराए। इसके बाद ये सभी दस्तावेज लेकर ट्रायल में पहुंचे। इसके अलावा टीडब्ल्यू-3 जांच की एक्स रे व एमआरआई फिल्म की नवीनतम सीडी मान्यता प्राप्त लैब से कराकर ले जानी होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *