नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी मतगंजन कुशवाहा, जितेंद्र सिंह (डीएमएम), डॉ. राष्ट्रवर्धन लोधी और प्रबंधक तालेवर सिंह उपस्थित रहे। जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी अग्रवाल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर सम्मानित किया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए गए। समापन कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सिंह (डीएमएम) और सुश्री तन्वी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। जिला स्तर पर बालिका वर्ग में कबड्डी में पड़ियावली लोधा की टीम प्रथम द्वितीय हरदुआगंज धनीपुर टीम रही। बालक वर्ग में वॉलीबॉल में टिकरी गंगीरी की टीम प्रथम व द्वितीय स्थान पर सफेदपूरा धनीपुर की टीम रही। बालक वर्ग दौड़ में प्रथम सचिन कुमार, द्वितीय उत्तम कुमार, तृतीय पुष्पेंद्र कुमार रहे। कुश्ती में प्रथम हरिओम, द्वितीय शमी, तृतीय स्थान योगेश ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग स्लो साइकिल रेस में हिमांशी ने प्रथम, सावित्री ने द्वितीय प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में लक्ष्मी ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एडवोकेट प्रिंस प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इसमें महिपाल सिंह, लवकुश कुमार, अजय कुमार, जवाहर सिंह, रवि कुमार ने भी सहारणीय कार्य किया।