Spread the love नेहरू युवा केंद्र अलीगढ द्वारा इंडियन चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय जल मिशन शक्ति के तहत कैच द रैन जागरूकता अभियान चलाया। छात्रों को इस कार्यक्रम के बारे में अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस जागरूकता अभियान में मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल के प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदीप पाठक , जिलाधिकारी तन्वी अग्रवाल एवं प्रमुख समाज सेविका संगीता सिंह राजपूत ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रिंस प्रताप सिंह ने किया। इस विचार गोष्ठी के साथ ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमे छात्रों ने जल बचाओ अभियान की पेंटिंग बनाई। एवं नुक्कड़ नाटक के तहत ओर लोगो को भी जागरूक किया। प्रबंधक प्रदीप पाठक ने बताया कि इस बेबिनार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। क्योंकि अगर युवा जागरूक होगा तो वो पूरे समाज को जागरूक कर सकेगा। तन्वी ने बरसात के पानी को एकत्रित करने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि लापरवाही से आज पानी दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है। ड्राइंग प्रतियोगिता में पहला स्थाना इल्मा रोशनी, द्वतीय स्थान कामिनी, तृतीय स्थान पर देव ज्योति रही। इस मौके पर महिपाल सिंह,धनंजय उपाध्याय, रीतू पाठक, याशिका, रामप्रकाश तिवारी, विपिन माहेश्वरी, पूनम कश्यप, पुलकित, करिश्मा शर्मा, विजय कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। Post navigation जुर्माने तक सीमित है निगम की हर पायदान पर कार्यवाही डीएम-एसएसपी ने यमुना में उतर बढ़ते जलस्तर एवं बहाव को परखा