Spread the love मडराक नेहरू युवा केंद्र अलीगढ द्वारा थाना मडराक के क्षेत्र बढोली फतेह ख़ा में राष्ट्रीय जल मिशन शक्ति के तहत कैच द रैन जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीणों को इस कार्यक्रम के बारे में अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस जागरूकता अभियान में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला युवा अधिकारी तन्वी अग्रवाल रही। कार्यक्रम का संचालन प्रिंस प्रताप सिंह ने किया। विचार गोष्ठी के तहत छात्रों ने जल बचाओ अभियान की पेंटिंग बनाई। एवं नुक्कड़ नाटक के तहत ओर लोगो को भी जागरूक किया। तन्वी अग्रवाल ने बताया कि इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। क्योंकि अगर युवा जागरूक होगा तो वो पूरे समाज को जागरूक कर सकेगा। प्रिंस प्रताप ने युवाओं से अनुरोध किया कि वे इस अभियान का हिस्सा बने और देशहित में अपना योगदान दें। नुक्कड़ नाटक करने वाले सभी बच्चो को सर्टिफिकेट व ईनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोग, महिपाल सिंह,धनंजय उपाध्याय,ज्योति, शीतल, संजना, प्रीति, संध्या, गायत्री सिंह, शीतल, मुस्कान, पुलकित निशा,मधु,काजल, योगेश, अजय, नरेश कुमार, आकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे। Post navigation बीए,एलएलबी द्वितीय वर्ष का दुबारा किया जाए मुल्यांकन:मौ. मोहसिन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्मृति में एवीपी इंटरनेशनल स्कूल का किया उद्घाटन