अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में चल रहे नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट में आज दो बड़े मुकाबले हुए, जहां एएमयू और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए। पहला मुकाबला लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू), फगवाड़ा और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के बीच हुआ। गुरुकुल कांगड़ी ने गत विजेता एलपीयू को 4-2 से हराते हुए बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में गुरुकुल के मोहित कुशवाहा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन गोल किए, जिनमें से पहला गोल मैच शुरू होने के 2 मिनट के अंदर किया गया। दूसरा मुकाबला एएमयू और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। मैच में दोनों टीमों ने शुरुआत में कड़ा संघर्ष किया, लेकिन 21वें मिनट में एएमयू के कप्तान मोहम्मद सैफ के शानदार गोल ने टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद धनंजय और पीयूष ने एक-एक गोल कर एएमयू को 3-1 से जीत दिलाई। इन मुकाबलों के दौरान एएमयू के फाइनेंस ऑफिसर प्रोफेसर मोहम्मद मोहसिन खान, गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी, आयोजन सचिव प्रोफेसर गुलाम सरवर हाशमी और पूर्व कप्तान हुसैन वहीद सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।