अलीगढ़ के नौरंगाबाद डिप्टी गंज स्थित मुखिया की धर्मशाला पर आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत कैंप का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन कोल विधायक अनिल पाराशर द्वारा किया गया। डॉक्टर आरुषि द्वारा क्षेत्रीय लोगों की निशुल्क जांच और दवा वितरण की गई। विधायक अनिल पाराशर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान कार्ड योजना को 6 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं । इसलिए घर-घर आयुष्मान की सुविधा देने के लिए यह कैंप लगाए जा रहे हैं ।साथ ही बाल विकास परियोजना की तरफ से पोषण वाटिका स्टॉल लगाई गई । जिसके अंतर्गत क्षेत्रीय गर्भवती महिलाओं एवं क्षेत्रीय लोगों को खान-पान के बारे में बताया कि उन्हें अपने खाने में पौष्टिक आहार लेना चाहिए । गर्भवती महिला की गोद भराई करते हुए श्री पाराशर ने बताया कि महिलाओं को गर्भावस्था के समय सही पोषण लेना चाहिए । जैसे हरे पत्तेदार सब्जियां फल दूध इत्यादि । भारत सरकार इस योजना को भारत के हर घर पहुंचाना चाहती है। इस कार्यक्रम में डॉक्टर आरुषि, एचएस महामाया, ममता शर्मा, हर्षित वार्ष्णेय, मोहन कश्यप, जगदीश महाजन, सुधा शर्मा, राधा शर्मा, कृतिका, मनोरमा आदि मौजूद रहे ।