चाइना पतंग का माझा हाई कोर्ट ने बेचने पर रोक लगा रखी है, लेकिन सरकार आँखें बन्द कर स्थानीय प्रशासन भी इसकी रोक पर कोई आदेश नहीं दे पा रहा है,और इसी कारण इसकी बिक्री खुले बाजार हो रही है।आखिर कब जागेगा प्रशासन कब होगी बेचने वालों पर कार्यवाही।आज पत्रकार संजय सक्सेना अपनी पत्नी नीना सक्सेना के साथ बाइक से काम से एटा बाई पास जा रहे थे, नौरंगा बाद पुल पर चाइन माझे ने संजय सक्सेना की गर्दन को काट दिया बाइक के पीछे बैठी पत्नी माझे को अपने हाथ से हटाने लगी तो उनके स्वेटर को काटते हुए उनके हाथ को गहराई तक काट दिया।दोनों लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हुए हैं।संजय सक्सेना की पत्नी के हाथ में कई टाके है व संजय सक्सेना भी गंभीर घायल हुए है,दोनों ने प्राथमिक इलाज ले लिया है।