जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य कार्यक्रम 25 जनवरी को धर्मसमाज महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में अपरान्ह 01 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में नए मतदाताओं को वोटर्स कार्ड देते हुए उन्हें मतदान के प्रति शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे मजबूत आधार अधिक से अधिक लोगों का मतदान में भागीदारी करना है। मताधिकार के प्रति जागरूक करने एवं मतदान में भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद््देश्य से 25 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। डीएम ने बताया कि मताधिकार का प्रयोग करने के लिये मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य किया गया है, इसलिये सभी 18 वर्ष से ऊपर के अर्ह नागरिक अपने बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना सुनिश्चित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं विद्यालय प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि मतदाता जागरूकता के लिये आयोजित प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए ताकि अधिकाधिक विद्यार्थी जागरूक हो सकें। अपर जिलाधिकारी नगर मीनू राणा ने बताया कि 25 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से जिलाधिकारी आवास निकट से मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 23 व 24 जनवरी को डीएस कॉलेज में पेंटिग-पोस्टर, वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता, टीकाराम महाविद्यालय में लोकगीत, स्लोगन प्रतियोगिता, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में कविता, गीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।