जिला न्यायाधीश डॉ0 बब्बू सारंग एवं 55 अन्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को कोर्ट परिसर एवं जज कंपाउंड परिसर में वन महोत्सव का आयोजन कर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के उपरान्त जिला जज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए ही नहीं अपितु मानव जीवन के लिए भी धरती पर पेड़-पौधों का होना आवश्यक है। सौरमण्डल में इतने सारे ग्रहों के होने के बावजूद केवल पृथ्वी पर ही जीवन संभव है तो वह केवल वृक्षों की वजह से ही है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित वातावरण देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि वृक्षों के महत्व को समझते हुए पौधरोपण अवश्य करें। वन महोत्सव कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी दिवाकर वशिष्ट भी उपस्थित रहे। वन महोत्सव के क्रम में नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में प्रभारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक संस्कृत विभाग शीलेन्द्र यादव द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ब्रज क्षेत्र सह संयोजक पीयूष दत्त शर्मा, जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब राजीव कुमार अग्रवाल अलीगढ़,एनसीसी प्रभारी नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज वीरेंद्र सिंह ने भी 22 कैडेटों के साथ पौधारोपण किया