Spread the love

सैफ चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और कुवैत के बीच मंगलवार को बेंगलरु में खेला गया. दोनों ही टीमों के बीच हाफ टाइम तक मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा | एक्सट्रा टाइम के बाद मैच का रिजल्ट पेनल्टी शूटआउट में हुआ. जिसे भारत ने अपने नाम किया.

भारत और कुवैत के बीच दोनों ही टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. हाफ टाइम तक मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा. इसके बाद मैच का रिजल्ट पेनल्टी शूट आउट से हुआ. इसे सुनील छेत्री के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया ने अपने नाम किया. भारत ने पेनल्टी शूटआउट को 5-4 से जीता. भारतीय फुटबॉल टीम ने SAFF Championship को नौवीं बार अपने नाम किया. इससे पहले भारतीय टीम 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015, 2021 में जीत चुकी है. 

भारत और कुवैत फाइनल मुकाबले में तय समय और एक्स्ट्रा टाइम में 1-1 की बराबरी पर रही. जिसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में चला गया. जहां भारतीय टीम के गोलकीपर गुरप्रीत संधू टीम इंडिया के लिए दीवार बनकर खड़े हो गए और इस ऐतिहासिक जीत के सबसे बड़े हीरो बन गए. जैसे ही भारत ने पेनल्टी शूट आउट में कुवैत को हराया बेंगलरु के कांतीरावा स्टेडियम में वंदेमातरम के नारे गूंजने लगे. 

सैफ चैंपियनशिप खिताब जीतने के बाद जब टीम इंडिया जीत का जश्न मना रही थी. उस दौरान भारत के मिडफिल्डर खिलाड़ी जैक्सन सिंह (Jeakson Singh) अपने शरीर पर मणिपुर के झंडे को ओढ़ रखा था. सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर वायरल होने के बाद काफी बवाल मच गया. हंगामे को बढ़ता देख जैक्सन सिंह ने ट्वीट कर अपनी बात सामने रखी है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *