अगस्त्या इन्टरनेशनल फाउण्डेशन के तत्वाधान में विकास क्षेत्र लोधा के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय भाँकरी में विज्ञान आधारित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में 21 विज्ञान शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विज्ञान आधारित प्रशिक्षण में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की नवीन तकनीकी जानकारी की जिज्ञासा को न्यूनतम मूल्य आधारित मॉडल के माध्यम से जानकारी देते हुए कैटेलाइजर लीड अजब सिंह धाकड़ ने बताया कि अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन का उद्देश्य शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के मध्य विज्ञान की प्रति जिज्ञासा को प्रयोग आधारित शांत करना है। प्रभारी इगनेटर आयुष वर्मा ने बल कार्य आधारित क्रियाकलाप के माध्यम से बल की अवधारणा को स्पष्ट किया। इगनेटर पंकज शर्मा अजब सिंह धाकड़ आयुष वर्मा के संयुक्त प्रयास द्वारा पाथवे ऑफ़ लाइट रिफ्लेक्शन ऑफ़ लाइट लैटरलशिप, ब्रेन की अवधारणा को क्रियाकलाप के माध्यम से रोचक, मनोरंजक ढंग से प्रस्तुत किया। सारथी बन्टी द्वारा उक्त प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। इस मौके पर महेश चन्द्र राजपूत, इन्द्रजीत सिंह, विमल कुमार चौहान, ममता जैन, सुमन जादौन, प्रमिला,सुषमा,तैयब मियाँ, प्रवीन, प्रेमसिंह,धीरेन्द्र क़ुमार मौर्य, मनोज कुमार, उदल सिंह, रेखा रानी आदि प्रक्षिक्षणार्थी उपस्थित रहे।