Spread the love जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत जनपद के विभिन्न स्तर पर फंक्शनल हाउसहोल्ड टेप कनेक्शन, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल और जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कलक्ट्रेट में किया गया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि शास्त्रों में लिखा है कि क्षिति, जल, पावक, गगन, समीरा पंच तत्व से सृष्टि निर्मित है, जिसमें जल सबसे महत्वपूर्ण है। जल के बिना जीवन संभव नहीं है। जल और मल के सही निष्पादन से हम बड़ी से बड़ी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए शुद्ध पेयजल प्रयोग मं लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को आरम्भ में हीन भावना से देखा जाता था, परन्तु प्रधानमंत्री की प्रेरणा से संचालित एक छोटे से प्रयास ने भारतवर्ष के हर गॉव को ओडीएफ घोषित कर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यशाला में बताई गयी बातों को सामूहिक जागरूकता लाने में उपयोग करें। इस अवसर पर बीएसए राकेश, अधिशासी अभियंता जल निगम अतुल त्यागी, डीएओ अभिनन्दन सिंह, डीपीओ श्रेयश कुमार, डीपीआरओ धनजंय जायसवाल सहित ब्लॉक प्रमुखगण, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीडीओ, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर एवं जेपी मेमोरियल रिसर्च एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट के पदाधिकारी मनोज व करूणा शंकर उपस्थित रहे। Post navigation भाकियू ने अलीगढ़ जिले की बिजली समस्याओं को लेकर एमडी दक्षिणांचल आगरा को दिया ज्ञापन प्रो.राजीवलोचन नाथ शुक्ल को 75वीं वर्षगांठ पर किया सम्मानित