Spread the love

शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे होने को है, पर इस फिल्म की कमाई अभी भी पहले ही दिन की तरह जारी है | रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने अभी तक 429 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं. पठान के सेकेंड संडे का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 28 करोड़ रुपये रहा है। आंधी बनकर पठान की यह तूफानी रफ्तार अब थमने का नाम नहीं ले रही है। पठान की सक्सेस बता रही है कि शाहरुख खान ही है बॉलीवुड के किंग खान।

फिल्म पठान 850 करोड़ के पार हुई

पठान का डंका हर जगह गूंज रहा है। पठान की दहाड़ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेश में भी तूफान की तरह फैलती जा रही है। आपको बता दे की पठान का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 850 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। अब वो दिन दूर नहीं जब पठान 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। 12वें दिन में पठान ने कुल 850 करोड़ रुपये के आकड़े को लगभग छू ही लिया है।

तोड़ सकती है फिल्म दंगल और RRR का रिकॉर्ड

शाहरुख खान की फिल्म पठान गोल्डन ग्लोब में इतिहास रच चुकी (ss rajamouli) एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर‘ के US रिकॉर्ड को भी जल्द ही तोड़ देगी।आमिर खान की फिल्म “दंगल” ने इंडिया बॉक्सऑफिस पर 387 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस मामले में शाहरुख ने आमिर खान को धूल चटाते हुए उनकी फिल्म दंगल के आकड़े को पार कर लिया है। शाहरुख खान की फिल्म पठान अब इंडियन बॉक्सऑफिस पर कमाई करने वाली टॉप हिंदी फिल्म बन चुकी है। (Pathaan) ने अबतक इंडियन बॉक्सऑफिस पर 430 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। लेकिन पठान की रफ्तार अभी भी जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *