रामघाट रोड़ स्थित आईआईएमटी कॉलेज, अलीगढ़ में गठित सांस्कृतिक कमिटी द्वारा इंटर डिपार्टमेंटल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कमिटी का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के साथ साथ उनके व्यक्तित्व का विकास करना है। आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, प्रबन्धन विभागाध्यक्ष डॉ. इंदू सिंह, शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू सक्सैना, परीक्षा नियंत्रक जितेंद्र महलवार द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपने हुनर दिखाएं। प्रतियोगियों के नृत्य देखकर सभागार में उपस्थित छात्र छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल शंभू कि सिंह रावत ने छात्रों को संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा पढ़ाई लिखाई के साथ बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होना भी जरूरी है इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और आगे चलकर उनको नई दिशा मिलती है। इस नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कोरियोग्राफर भानू सिंह ने निभाई। एकल नृत्य के विजेता दिव्यांश बीसीए ने प्रथम स्थान, बी० एड० के हर्षुल द्वितीय और, लवी तृतीय स्थान पर रहे। इसी श्रंखला में ग्रुप डांस के विजेता प्रबन्धन विभाग की कंचन, भूमि, व संस्कृति प्रथम स्थान पर, निधि, गरिमा, लवी द्वितीय, सिमरन, बुलबुल, उजाला, और दिव्या, आकांक्षा, संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक कमिटी की संयोजक विभा अग्रवाल, डॉ मधु चाहर, करिश्मा गुप्ता, वर्षा ने किया। कार्यक्रम का संचालन सोनल व सृष्टि द्वारा किया गया।