अलीगढ़ शहर में स्मार्ट हो चुकी पुलिस के लिए वाहन चोर अभी भी चुनौती बने हुए हैं।बता दें विगत 31 दिसंबर शनिवार की रात्रि को गाँधी पार्क चौराहे स्थित धीरज पैलेस कॉम्प्लेक्स में डॉक्टरों की खुली हुई दुकानों व चौराहे पर खड़ी पुलिस के बाबजूद मानव उपकार संस्था के चेयरमैन व उप्र जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला महामंत्री पंकज धीरज का पीले रंग का एक्टिवा स्कूटर संख्या यूपी 81 सीए 3456 मुहं पर अंगोछे (ढांटा) बांधे तीन युवकों ने रैकी के बाद चुरा लिया। वहीं, दूसरी घटना भी कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र के सराय हक़ीम निवासी पत्रकार प्रशांत हितैषी के ग्रे कलर के एक्टिवा स्कूटर संख्या यूपी 81बीएफ 9360 के चोरी की है जिसे 25 दिसम्बर को मुंह ढके चोर चुरा के गए। एक अन्य घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र के विष्णुपुरी इलाके में मंगलवार की है जिसमे एक अपाची बाइक सवारों ने एक न्यूज चैनल के प्रतिनिधि ऋषभ अग्रवाल ‘प्रिंस अलीगढ़ी’ से उसका मोबाइल फोन लूटने का प्रयास किया,उनका भी मुंह ढका होना बताया गया है।वरिष्ठ पत्रकारों के साथ निरंतर हो रही इन आपराधिक घटनाओं पर उप्र जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री व जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने गहरी चिंता व्यक्त कर जिला पुलिस प्रशासन से उक्त घटनाओं के अविलम्ब खुलासे व चोरी गए वाहनों को बरामद करवाने की अपेक्षा जताई है।