पत्रकार समाज कल्याण समिति की एक मासिक बैठक जिला कार्यालय सेंटर पॉइंट पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमित वर्मा ने की। बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल ने कहा कि संविधान के चार स्तंभों में से आज एक स्तंभ पत्रकारिता अपने आप में कमजोर नजर आ रहा है। आज दिन देशभर में लगातार बढ़ रहे पत्रकारों पर हमले आये दिन हो रहे हैं। पत्रकारों का उत्पीड़न इस कदर हो रहा है कि जब कोई घटना होती है। तो पत्रकार पर बिना जांच किये ही मुकदमा हो जाता है। जबकि और घटनाओं में ऐसा नहीं होता। पत्रकारों के साथ इस भेदभाव को खत्म करना चाहिए। बैठक में नए सदस्य अंशुल अग्रवाल को पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई गई। वहीं सभी पत्रकार बंधुओं को संगठन का आईकार्ड भी उपलब्ध कराया गया। अवसर पर प्रदेश कमेटी से वैशाली पंडित, मंडल आईटी सैल प्रभारी मंयक राठी, मंडल सचिव वीरेंद्र बघेल, जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह, जिला सचिव आमिर खान, जिला सचिव चाहत अब्बासी, जिला आईटी सैल प्रभारी अरुन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।