Spread the love

खेल संगठनों द्वारा प्रतिभावान गरीब एवं साधन विहीन खिलाड़ियों को लाभ पहुंचाने के लिए आर्थिक रूप से सम्पन्न , राजनीतिक रूप से मजबूत तथा खेल सेवा के प्रति जुनून वाले लोगों की सहायता से ही ज़मीनी खिलाड़ियों में ऐतिहासिक बदलाव लाया जा सकता है । पद नहीं परिवर्तन है महत्वपूर्ण, जब परिवर्तन होगा तो परिणाम भी अच्छा होगा । उक्त बात जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव एवं एएमयू जिम्नेज़ियम प्रशिक्षक मजहर उल कमर ने यूनिवर्सिटी जिम्नेज़ियम में दर्जनों खेल संगठनों एवं खिलाड़ियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कही । मजहर उल कमर ने उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के आठवीं बार निर्विरोध निर्वाचित महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय को बधाई दी। रियल स्टेट कारोबारी सुमित सर्राफ एवं अलीगढ़ लोकसभा के सांसद के युवा एवं ऊर्जावान सुपुत्र रजत गौतम को प्रदेश कार्यकारिणी में सम्मानित पद से नवाजा है । तथा उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री तथा ओलंपिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित चेयरमैन बृजेश पाठक के नेतृत्व से प्रदेश के खिलाड़ियों के खेल परिणाम में नयी क्रांति लाएगी । आज ए एम यू जिम्नेजियम में जिला कुश्ती एसोसिएशन के सचिव भगत सिंह बाबा, कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद अली, वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रेम सिंह लोधी, कराते एसोसिएशन के सचिव मिर्जा वसीम बेग, पंजा कुश्ती एसोसिएशन के सचिव नवीन कुमार बिट्टू, जिला खोखो एकेडमी के प्रशिक्षक अवधेश सारस्वत , कबडडी के प्रमुख निर्णायक एवं व्यायाम शिक्षक नीरेश जादौन, जिम संगठन के अध्यक्ष मुजाहिद असलम, बॉडी बिल्डिंग के सचिव दीपक शर्मा , विनीत यादव, मोहम्मद रिजवान, एएमयू बास्केटबॉल के पूर्व कैप्टन इकराम उल्ला खान सहित दर्जनों खिलाड़ियों ने फूलों का गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर मजहर उल कमर द्वारा खेल हित में लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए उनका अभिवादन किया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *