
पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण महाभियान-2023 और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रमुख सचिव आवास व उपाध्यक्ष अतुल वत्स अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के आदेश के क्रम में प्रत्येक कर्मचारी को एक-एक पौधा लगाने का लक्ष्य दिया। शुक्रवार को इस क्रम में विकास प्राधिकरण के कर्मचारी मोहित नागर व दीप कुमार द्वारा वृक्षारोपण अभियान 2023 ट्रांसपोर्ट नगर योजना खैर रोड पर वृक्षारोपण किया। उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने व्रृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य को जीवन में 2 पौधे आवश्यक लगाने चाहिए।