Spread the love


कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में तथा मृतक हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए आज सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर, हाथरस पेच, घुड़ियाबाग में शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा सक्सेना ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पहलगाम में हिंदू भाईयों को उनके धर्म के आधार पर चुनकर निर्ममता से गोली मारी गई। उन्होंने कहा कि ऐसे जिहादी आतंकियों को बीच चौराहे पर फांसी पर लटकाकर सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। सभा में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने का संकल्प लिया। इस शोक सभा में आयोजित विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा सक्सेना, ममता सक्सेना, हेमलता वार्ष्णेय, रश्मि गुप्ता, विद्यालय की मीडिया प्रभारी दिव्या वार्ष्णेय, चित्रा गुप्ता, सारिका अग्रवाल, रविन्द्र, दुर्गेश , श्रेयांश, आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *