महानगर के डीएवी इंटर कालेज के मैदान पर वार्ष्णेय पहल संस्था ( रजि ) के खेल महोत्सव 2024 के अंतर्गत वीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कोल विधायक अनिल पाराशर व डीएवी कालेज के प्राचार्य विपिन वार्ष्णेय ने एसडी कम्पनी के प्रोपराइटर दिनेश गुप्ता, आरसीएचके डायरेक्टर शरद वार्ष्णेय ने किया । पहला मैच पहल वीर व पहल जाबाज के बीच खेला गया । पहल जाबाज ने टॉस जीतकर पहल वीर को बल्लेबाजी का न्योता दिया । पहल वीर की ओर से ओपनिंग करने गए विशाल वार्ष्णेय हिमांशु वार्ष्णेय ने की। पहल वीर ने 12 ओवर 104 रन बनाए। जबाब देने आयी पहल जाबाज ने ये मुकाम 8 ओवर मे ही 106 रन बना कर मैच जीत लिया । इस मैच में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय पीतल, महामंत्री अमित किताब व कोषाध्यक्ष हिमांशु वार्ष्णेय ने आये हुए सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया।कॉमेंट्री कान्हा वार्ष्णेय व गर्व वार्ष्णेय ने की । एम्पायर की जिम्मेदारी सुमित गोटेवाल रामेश्वर दयाल ने सम्भाली । मेन ऑफ द मैच ऋषभ रेशु रहे । रेशु ने लगातार तीन विकेट व शानदार 25 रन की पारी खेली । इस मैच के सयोंजक तनुराग वार्ष्णेय, मुकेश बालाजी, कुश वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय, पुष्पेंद्र वार्ष्णेय, शुभम कम्बल रहे। इस दौरान गौरव वार्ष्णेय, अमित किताब, हिमांशु वार्ष्णेय, कान्हा वार्ष्णेय, जतिन सीए, कुश वार्ष्णेय, चिंटू, गर्व वार्ष्णेय, शुभम कम्बल, कन्हैया लाल गुप्ता, रौनक वार्ष्णेय, भास्कर गुप्ता, रिंकू लाला, पुष्पेंद्र वार्ष्णेय, कौशल वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, राहुल स्क्रेप, आकाश कम्प्यूटर, महेश वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय दिनेश आदि लोग उपस्थित रहे।