अलीगढ़ महानगर स्थित डीएवी कॉलेज के क्रीड़ा स्थल आठवा लीग मैच पहल बाहुबली व पहल नायक के बीच खेला गया । इस मैच में पहल बाहुबली टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया । पहल बाहुबली के बल्लेबाज गगनेश सरकोड़ा ने 31 गेंद 60, मुकेश बालाजी ने 25 गेंद में 49 प्रियरंजन वार्ष्णेय 7 छक्के की मदद से 16 गेंद में 56 की नाबाद तूफानी पारी खेली । पहल बाहुबली 2 विकेट खोकर 172 रन बनाए । जबाब देने आए पहल नायक बल्लेबाज सचिन सरकोड़ा 14 गेंद 37 रन सौरव ने 21 गेंद 36 रन दीपांशु वार्ष्णेय ने 5 गेंद 18 रन बनाए और पहल नायक को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा ।इस मैच में मैन ऑफ द मैच प्रियरंजन वार्ष्णेय रहे। इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री वार्ष्णेय मंडल सासनी गेट के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वार्ष्णेय सरंक्षक रवन कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष शिव कुमार वार्ष्णेय उपाध्यक्ष ओमेंद्र गुप्ता कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र कुमार गुप्ता इंद्र कुमार वार्ष्णेय गणेश सेवा समिति के महामंत्री मनोज खलीफा संजय बालाजी श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधेश्याम स्क्रैप व समाजसेवी राजेश सरकोडा श्रीं अक्रूर जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया । इस कार्यक्रम के सयोंजक तनुराग वार्ष्णेय कुश वार्ष्णेय शेखर वार्ष्णेय सौरव मेडिसन विकास वार्ष्णेय दिनेश रहे । इस मैच में शानदार कॉमेंट्री कान्हा वार्ष्णेय ललित पीएल गर्व वार्ष्णेय ने की । इस मैच स्कोरिंग विश्वास गुप्ता द्वारा की गई एम्पायर की जिम्मेदारी सुमित गोटेवाल व रामेश्वर दयाल निभाई ।इस मैच आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान संस्था के पदाधिकारियों पटका पहनाकर व श्रीराम भगवान का चित्र देकर सम्मानित किया । इस मैच में शामिल गौरव पीतल,अमित क़िताब, हिमांशु वार्ष्णेय, कान्हा वार्ष्णेय, कुश गुप्ता, तनुराग वार्ष्णेय, सौरव मेडिसन, शेखर वार्ष्णेय, राजा पीएल, प्रिंस वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे।