Spread the love वार्ष्णेय पहल संस्था खेल महोत्सव 2023 के अंतर्गत वीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट लगातार जारी है। आज के रोमांचक मुकाबला पहल फाइटर व पहल मेवरिक्स के बीच 12-12 ओवर का मैच खेला गया। टॉस जीतकर कर पहल फाइटर ने पहले बल्लेबाजी को चुना। ओपनिग करने आये सलामी बल्लेबाज विशाल वार्ष्णेय ने 23 गेंद में 50 रन बनाए, गणेश भैया ने 5 गेंद में 10 और राहुल स्क्रेप ने 6 बाल में 9 रन बनाए। पहल फाइटर ने 12 ओवर में पहल मेवरिक्स को 131 रन के लक्ष्य दिया। पहल मेवरिक्स के ओपनिग बल्लेबाज विश्वाश वार्ष्णेय ने जोरदार तूफानी पारी खेलते हुए 38 बॉल में 95 रन जड़ दिए। भानु वार्ष्णेय 12 गेंद में 19 रन बनाए, विवेक वार्ष्णेय ने 3 गेंद में 5 रन बनाए। पहल फाइटर की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल स्क्रेप ने 2 विकेट व 1-1 विकेट विवेक वार्ष्णेय अनुज जोली ने लिया। इस टूनामेंट में विश्वास वार्ष्णेय ने मैच में पहल मेवरिक्स को जीत दिलवाते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया। पहल मेवरिक्स ने 5 विकेट पर 135 रन बनाकर शानदार जीत प्राप्त की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ राजीव अग्रवाल,वरिष्ठ सर्जन डॉ राजीव वार्ष्णेय अमृत नर्सिंग होम व सभी सम्मानित पत्रकार बन्धु ,युवा भाजपाई विनय वार्ष्णेय, वार्ष्णेय सासनी गेट मंडल से राजेन्द्र प्रसाद वार्ष्णेय, रवन कुमार गुप्ता,ओमेंद्र गुप्ता एडवोकेट,इंद्रदेव कन्हैया, खाटू श्याम सेवा समिति से पुनीत प्रिंटर्स, विकास वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, शोभित कौशिक आदि मौजूद रहे। इस क्रिकेट मैच में कमेंट्री कर रहे कान्हा वार्ष्णेय जीतू वार्ष्णेय संदीप घी एंपायर रामेश्वर , संदीप बखूबी जिम्मेदारी निभा रहे है । कार्यक्रम में कार्य0 अध्यक्ष घनेद्र गुप्ता,अमित गुप्ता किताब, कोषाध्यक्ष हिमांशु वार्ष्णेय कैनरा बैंक,विकाश वार्ष्णेय, कन्हैया लाल गुप्ता, मुकेश बालाजी,जतिन सीए, राजा पीएल, सौरव मेडिसन,नवेंद्र वार्ष्णेय, मनीष मैक्स, मोहित तनुराग वार्ष्णेय, गुंजित वार्ष्णेय, राहुल स्क्रेप, पंकन गुप्ता, श्याम वार्ष्णेय वाणी, विश्वाश वार्ष्णेय,विष्णु, कैलाश वार्ष्णेय, कान्हा वार्ष्णेय, जीतू वार्ष्णेय, भास्कर गुप्ता, रिंकू लाला, कुश गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे। Post navigation श्री वार्ष्णेय मंदिर में बच्चों को सनातन धर्म के बारे में जानकारियां दी मिहिर गुप्ता हुए जेईई एडवांस में सफल