Spread the love वार्ष्णेय पहल संस्था द्वारा आयोजित खेल महोत्सव 2023 में वीपीएस क्रिकेट का रोमांचक सेमीफाइनल मैच डीएस क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेला गया। टॉस जीतकर पहल डेयर डेविल्स के कप्तान प्रशांत डीपीआई ने गेंदबाजी चुनी। पहल वारियर्स के ओपनिंग बल्लेबाज अर्जुन व सचिन सरकोड़ा ने एक अच्छी साझेदारी निभाई। सचिन ने 11 गेंद में 42 भारत मेडिकल ने 17 गेंद में 24 रन कप्तान आकाश गुप्ता ने 17 गेंद में 14 रन। तनुराग ने 3 गेंद 5 रन, मनोज ठेकेदार ने 6 गेंद में 4 रन का योगदान दिया। उन्होंने पहल डेयरडेविल्स को 12 ओवर में 102 रन लक्ष्य दिया। जबाब देने के उतरी पहल वारियर्स टीम के ओपनिंग बल्लेबाज कैलाश वार्ष्णेय ने 3 गेंद 5 रन कप्तान प्रशांत डीपीआई ने 20 गेंद में 32, लवलेश सरकोडा ने 5 गेंद में 10 रन और सुमित गुप्ता लॉक ने 23 गेंदों 48 रन की पारी खेली। इस मैच जिताऊ पारी के लिए सुमित गुप्ता लॉक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सुमित गुप्ता लॉक को एक चैक ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया। मैच में मुख्य अतिथि ब्रजक्षेत्र भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निखिल माहेश्वरी, जिला उपाध्यक्ष राजीव,युवा मोर्चा के पूर्व महानगर मंत्री प्रशांत पाठक, मुकेश वंशी,प्रमोद पम्मी, विनय गुप्ता लॉक, वार्ष्णेय युवा संगठन सभी के पदाधिकारियों व अग्रवाल युवा सगंठन के सभी सदस्यों को पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस मैच में अंपायर संदीप रामेश्वर के द्वारा व कमेंट्री के लिए कान्हा वार्ष्णेय जीतू वार्ष्णेय संदीप घी के द्वारा कमेंट्री की जा रही है। इस दौरान कार्यलय अध्य्क्ष घनेद्र गुप्ता, संस्थापक महामन्त्री अमित गुप्ता किताब,संस्थापक कोषाध्यक्ष हिमांशु वार्ष्णेय कैनरा बैंक, कान्हा वार्ष्णेय, जीतू वार्ष्णेय,कन्हैया लाल गुप्ता, तनुराग वार्ष्णेय, अभिषेक बजाज, चेतन स्मार्टी,विकास वार्ष्णेय, पीएल,विष्णु,राहुल गुप्ता, लकी बालाजी,शेखर लकी, सीए जतिन वार्ष्णेय,प्रशांत वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे Post navigation ‘मुस्कुराहट दिवस पर राधा कृष्ण का महाअभिषेक किया सब जूनियर अलीगढ़ क्रिकेट लीग में एमके वॉरिस बना चैंपियन