Spread the love
वार्ष्णेय पहल संस्था द्वारा खेल महोत्सव 2023 में वीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट लगातार जारी है। 22 जून को पहल वारियर्स व पहल लीजेंड्स के बीच बहुत जबरदस्त मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहल लीजेंड्स के कप्तान प्रशांत वार्ष्णेय ने पहले बल्लेबाजी चुनी। पहल लीजेंड्स की ओर से विवेक वार्ष्णेय ने आतिशी पारी खेलते हुए 21 गेंद में 50 रन बनाए। वहीं दूसरी छोर से शुभम कृष्ण ने 27 गेंद में 43 रन बनाए। पहल वारियर्स की ओर से कप्तान आकाश कम्यूटर एवं भारत ने 2-2 विकेट लिये। पहल लीजेंड्स ने 12 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन लक्ष्य पहल वारियर्स को दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पहल वारियर्स के बल्लेबाज सचिन सरकोड़ा ने 36 गेंद पर 120 रन की तूफानी पारी खेली और नाबाद रहे। इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक सचिन सरकोड़ा ने लगाया। अर्जुन ने 10 बॉल पर 27 रन की पारी खेली और गौरव ब्रास का शिकार बने। पहल लीजेंड्स की ओर से एकमात्र विकट गौरव ब्रास के खाते में आया। इस 12-12 ओवर के मुकाबले को पहल वारियर्स ने 9 विकेट से अपने नाम किया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। तूफानी पारी खेलकर 36 गेंद में 120 नाबाद रहने पर सचिन सरकोड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया। सचिन ने कहा कि मैं जो क्रिकेट खेल रहा हूं वे मेरे माता पिता का आशीर्वाद है। आज के इस टूनामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रकुमार तेल वाले, हिन्दू जागरण मंच से प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार व हिन्दू जागरण से महानगर अध्यक्ष शशांक कुमार,भाजपा नेता उमेश सरकोड़ा रहे।इस मैच में अम्पायरिंग संदीप जी व रामेश्वर जी द्वारा, कॉमेंट्री कान्हा वार्ष्णेय,जीतू वार्ष्णेय,संदीप घी द्वारा की गई। इस दौरान कार्य अध्यक्ष घनेद्र गुप्ता, महामंत्री अमित गुप्ता किताब, कोषाध्यक्ष हिमांशु वार्ष्णेय केनरा बैंक, कान्हा वार्ष्णेय जीतू वार्ष्णेय, कन्हैया लाल गुप्ता, मुकेश बालाजी, तनुराग वार्ष्णेय, अभिषेक गुप्ता, ललित पी एल, सौरभ मेडिसिन, कैलाश वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय, कुश गुप्ता,रिंकू लाला,श्याम वार्ष्णेय वाणी , चेतन स्मार्टी, राहुल स्क्रेप,प्रशांत वार्ष्णेय,आकाश कम्प्यूटर, विश्वाश वार्ष्णेय, जतिन सीए, मनीष मैक्स, पुष्पेंद्र शेखर,लकी बालाजी,राहुल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *